होम CM योगी आदित्यनाथ द्वारा CMS छात्रा इक्कीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित

युवाशिक्षा

CM योगी आदित्यनाथ द्वारा CMS छात्रा इक्कीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा कुमारी नैन्सी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इक्कीस हजार रूपये (रु. 21,000) के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

CM योगी आदित्यनाथ द्वारा CMS छात्रा इक्कीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित

लखनऊ, 9 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा कुमारी नैन्सी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इक्कीस हजार रूपये (रु. 21,000) के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नैन्सी को यह पुरस्कार अन्तर-विद्यालयी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन, लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में नैन्सी को प्रशस्ति पत्र एवं इक्कीस हजार रूपये (रु. 21,000) के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया।

गणमान्य हस्तियों ने उपस्थित होकर नैन्सी को आशीर्वाद दिया-

इस अवसर पर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी, सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान समेत कई गणमान्य हस्तियों ने उपस्थित होकर नैन्सी को अपना आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें : प्रगति छात्रवृति योजना 2021 के तहत लड़कियों को मिलेंगे 30000 रुपये, जाने क्या है यह योजना और कैसे करें आवेदन

उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस अन्तर-विद्यालयी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने देश प्रेम संदेश देते हुए रचनात्मक व सारगर्भित लेखन की छाप छोड़ी। निर्णायक मंडल ने एकता, शान्ति व सौहार्द की भावना से ओतप्रोत कुमारी नैन्सी के लेखन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए द्वितीय पुरस्कार हेतु चयनित किया।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top