होम अपर मुख्य सचिव (गृह) ने चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का मिला आश्वासन

राज्यउत्तर प्रदेश

अपर मुख्य सचिव (गृह) ने चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का मिला आश्वासन

अपर मुख्य सचिव (गृह) ने चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का मिला आश्वासन

अपर मुख्य सचिव (गृह) ने चरणबद्ध ढंग से स्कूलों को खोलने का मिला  आश्वासन

लखनऊ, 10 फरवरी। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया किअपर मुख्य सचिव (गृह) ने अपने आश्वासन के अनुरूप ही उत्तर प्रदेश के कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के ऑफलाइन संचालन हेतु 7 फरवरी से स्कूलों को खोल दिया है, जिसके लिए एसोसिएशन उनके साथ ही सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती है। साथ ही यह उम्मीद भी करती है कि पूर्व में दिये गये अपने आश्वासन के अनुरूप अगले चरण में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की कक्षाओं के ऑफलाइन संचालन हेतु भी अति शीघ्र यथासंभव सोमवार, दिनाँक 14 फरवरी से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दे देगी। यही मांग एसोसिएशन ने माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव (गृह) को आज पुनः भेजे गये अपने पत्रों के माध्यम से भी की है। श्री अतुल कुमार ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा के कारण बच्चों पर लगातार  दुष्प्रभाव पड़ रहे है, जो कि उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त ही खतरनाक हैबच्चे लगातार चिड़चिड़े हो रहे है और डिप्रेशन में जा रहे है, जो कि उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए ही हानिकारक है। ऑनलाइन शिक्षा उत्तर प्रदेश के गॉव-गॉव में चलने वाले स्कूलों के बच्चों के लिए बिलकुल ही उपयोगी नहीं हैं।इसके साथ ही यह भी सामने आया है कि बहुत सारे बच्चे इण्टरनेट का गलत इस्तेमाल करने लगे हैं, जिसका समाज पर बहुत ही गहरा और खराब असर पड़ने की भी पूरी संभावना है।  श्री अतुल कुमार ने यह भी कहा जब कि बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके भविष्य को आकार देने वाले उन स्कूलों को बंद कर दिया गया है, जो कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कर रहें है। वास्तव में यह बच्चों के साथ अन्याय है।    

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top