
हर साल वेलेंटाइन डे किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है और इस बार भी चर्चा में आ चुका है। इस बार पुनः चर्चा में आने का कारण एक नोटिस है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कलेक्टर ने एक नोटिस जारी करके लोगों से अपील की है कि वह इस वेलेंटाइन डे पर अपने माता-पिता की पूजा करें। छिंदवाड़ा के कलेक्टर कार्यालय से जारी नोटिस में लिखा गया है कि बच्चों तथा युवा वर्ग में माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रदर्शित करने की आवश्यकता को समझते हुए आगामी 14 फरवरी 2017 को छिंदवाड़ा जिले में मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाया जाए।
जिले की समस्त शैक्षणिक तथा सामाजिक संस्थाओं में यह कार्यक्रम विशेष रूप से मनाया जाए ऐसा नोटिस के जरिये लोगो तक पहुचाया गया। घर परिवार गांव तथा शहरों एवं मोहल्लों में भी इस प्रकार के आयोजन कर इसे विशाल स्वरूप प्रदान करने की अपेक्षा की गई है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।