
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग अफगानिस्तान के नंगरहार और कुनार इलाकों में पाक की गोलाबारी का विरोध कर रहे हैं। और कहा जा रहा है कि पाक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है । प्रदर्शनकारियों ने प्रेसिडेंट गनी से अपील की पाक के खिलाफ जंग का एलान कर देंगे तो अफगान तालिबान पाक आर्मी के खिलाफ जंग करेगा।
अफगान सिविल सोसाइटी के मेंबर्स ने कहा कि "हम नहीं चाहते कि अफगानिस्तान पाक आर्मी और आतंकियों के हाथों में पड़कर बर्बाद हो जाए।"वहीं पाकिस्तान बलूचिस्तान और दूसरे इलाकों में रह रहे अफगान लोगों पर आतंकी होने का आरोप लगाकर उन्हें टॉर्चर कर रहा है| इसलिए डूरंड लाइन (पाक-अफगान सीमा) के पास भी पाक मिलिट्री एक्टिविटी बढ़ा रहा है।
पाक तालिबान ने ये भी खुलासा किया है कि पाक के मुस्लिम स्कॉलर और आईएसआई यूथ्स को धर्म के नाम लड़ने के लिए उकसा रहे हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।