
जन्म दिन : 05 Jan 1986 (आयु 31)
दीपिका पादुकोण हिन्दी फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैंा दीपिका ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपना अलग नाम बनाया है और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैंा वे किशोरावस्था में राष्ट्रीय स्तर की बैंडमिंटन खिलाड़ी रहीं हैं लेकिन फैशन मॉडल बनने के लिए उन्होंने खेल में अपना करियर नहीं बनाया और वे फिल्मों में आ गईंा उन्हें आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्यार मिला है और इसी के बदौलत उनका नाम आज की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार हैा आज उनके प्रशंसकों की संख्या लाखों करोड़ों में हैा
पृष्ठभूमि-
दीपिका का जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ थाा उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण है जो कि मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैंा उनकी मां का नाम उज्जवला हैा उनकी एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम अनीशा हैा
पढ़ाई-
दीपिका की शुरूआती पढ़ाई बैंगलोर के सोफिया हाई स्कूल से हुई हैा इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने माउंट कैरमल कॉलेज से पूरी कीा समाजशास्त्र में बी.ए. की डिग्री के लिए उनका दाखिला इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में हुआ था लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के चलते उन्होंने यह छोड़ दियाा
करियर-
दीपिका के हिन्दी फिल्मी करियर की शुरूआत ब्लाकबस्टर फिल्म 'ओम शांति ओम' से हुई थी जिसमें उनके हीरो सुपरस्टार शाहरूख खान थेा इस फिल्म ने बॉक्सआफिस पर कमाल किया और फिल्म सुपरहिट हो गर्इ भारत के साथ साथ विदेशों में भी यह फिल्म काफी पसंद की गई और यहीं से दीपिका की गाड़ी चल निकलीा इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिलाा इसके बाद उनकी कई फिल्में बॉक्स आफिस पर औंधेमुंह गिरीं लेकिन दीपिका ने कभी हार नहीं मानीा फिल्म 'कॉकटेल' उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट रहीा इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और आलोचकों और जनता, दोनों का उन्हें प्यार मिलाा
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।