 (16).jpeg)
Digital India: अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के पैसे होगें ट्रांसफर! पीएम मोदी आज करेंगे E-RuPI पेमेंट की शुरुआत, जानें क्या है E-RuPI ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज E-RUPI नाम के डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन को लॉन्च करेंगे। इस पेमेंट सिस्टम के माध्यम से अब बिना इंटरनेट और बिना स्मार्टफोन के जरिए भी पेमेंट किया जा सकेगा।
पीएम मोदी करेंगे E-RuPI पेमेंट की शुरुआत
Digital India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 अगस्त को एक डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसका नाम है E-RUPI, यह डिजिकल क्रांति में एक अहम कदम है, जिससे अब हर कोई पेमेंट कर सकेगा। खास बात है कि इस सिस्टम में आपको ना कोई ऐप्लीकेशन डाउनलोड करना है, ना ही स्मार्टफोन की जरूरत है और आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। यानी आप बिना इंटरनेट के भी किसी के अकाउंट में पैसे भेज सकेंगे।
PM मोदी इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च करेंगे और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सालों से यह सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं कि सरकार और लाभार्थी के बीच लिमिटेड टच पॉइंट्स के साथ, लक्षित और लीक-प्रूफ तरीके से लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचे। ऐसे में एक और कदम उठाया गया है। आइये जानते हैं कि आप किस तरह से इससे पेमेंट कर पाएंगे और क्या है E-RUPI?
क्या है E-RUPI ?
E-RUPI पेमेंट को लेकर अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन,प्राप्त जानकारी के अनुसार E-RUPI डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस साधन है। बताया जा रहा है कि इसके जरिए एसएमएस के जरिए पेमेंट होता है। ऐसे में आप एक दूसरे को मैसेज के रूप में वाउचर भेजेंगे और वाउचर को प्राप्तकर्ता बिना किसी इंटरनेट और स्मार्टफोन के जरिए उस वाउचर के पैसे को अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।
यह एक तरह से ऑनलाइन चेक की तरह ही बताया जा रहा है, जिसमें आप वाउचर किसी दूसरे शख्स को अमाउंट के रूप में भेजते हैं। जिसे वो शख्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता है। इसके लिए ग्राहक को उसी नंबर का इस्तेमाल करना होगा, जो उसके बैंक में रजिस्टर्ड होगा। आपको बता दें कि इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से विकसित किया है। माना जा रहा है कि अभी इसे सरकारी सब्सिडी या योजनाओं का फायदा उठाने के लिए किया जाएगा। यह Prepaid होगा और इसके जरिए सीधे प्राप्तकर्ता के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।