
बहराइच, रविवार 06 अक्टूबर। श्री मां दुर्गा पूजा व प्रतिमाओं का विसर्जन तथा विजय दशमी त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा जनसामान्य को सुरक्षा का एहसास दिलाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ० गौरव ग्रोवर, उप जिलाधिकारी सदर राम चन्द्र यादव व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे तथा नगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस थानों के पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का मोटर साइकिल से भ्रमण किया तथा प्रतिमा विसर्जन स्थल झिंगहाघाट का निरीक्षण कर वहाॅ पर की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
मोटर साइकिल पुलिस रूट मार्च कोतवाली नगर से प्रारम्भ होकर, पीपल तिराहा, ट्रांसफार्मर तिराहा, बशीरगंज, रामलीला ग्राउण्ड, झिंगहाघाट, चाॅदपुरा, सलारगंज, गुल्लाबीर, छावनी चैराहा, अग्रसेन चौक, डिगिहा, श्री गुरूनानक चौक (अस्पताल चैराहा), छोटी बाज़ार होते हुए घण्टाघर पर समाप्त हुआ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।