
बहराइच। सोमवार देर रात्रि फखरपुर थाना क्षेत्र के राष्टीय मार्ग खलिफ़्त पुर के पास बिजली ठेकेदार एनसीसी कम्पनी का सामान ट्रक्टर ट्राली से जरवल ले जा रहे थे की राष्टीय मार्ग खलिफ़्त पुर के पास ट्राली पिंचर हो गई जिसका टायर बनवाने के लिए चालक परसेंडी चला गया तीन अन्य साथी आग जलाकर सड़क किनारे आग सेक रहे थे कि बहराइच की तरफ से आ रहे डम्फर ने खड़ी ट्राली को ठोकर मार दी जिसकी चपेट में आकर हरनाम सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी विरही पुर इटावा 30वर्ष की हॉस्पिटल ले जाते हुए रास्ते मे मौत हो गई जबकि दूसरे कृष्ण गोपाल पुत्र भवर सिंह 40वर्ष निवासी विरही पुर इटावा की इलाज के दौरान मौत हो गई एक अन्य साथी अरविन्द कुमार पुत्र जगराम निवासी जसवंत नगर इटावा 20 वष॔ का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
टक्कर इतनी भयानक थी की ट्राली को घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गया उसी के नीचे दबकर दो की मौत हो गई मौके पर पहुँची फखरपुर पुलिस ने घयलो को जिला अस्पताल पहुचाया थाना एसओ कपिलदेव चौधरी ने बताया डम्पर चालक मौके से फरार हो गया था गाड़ी को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई की जा रही है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।