
पाकिस्तान अरब देश, मलेशिया, बांग्लादेश, भारत सहित अन्य देशो से लहसुन का आयात करता है लेकिन भारत के बाघा बॉर्डर पर लहसुन को दबा कर भारत की सीमा पर जाच के नाम पर रोक लिया जाता है जहाँ पर जाँच करने मे काफी समय जान बुझ कर लगाया जाता है जिससे की लहसुन ख़राब हो जाए बाद मे इसको ख़राब बता कर वापस कर दिया जाता है इससे भारत के किसानो का तो नुकसान होता है इसके साथ ही पाकिस्तान मे चीनी लहसुन बड़ी मात्रा मे भेजा जा रहा है जो की पाकिस्तानी आवाम की सेहत पर बुरा असर डालती है ज्ञात हो की यह चीनी लहसुन भारत , अमेरीका सहित कई देशो मे प्रति बंधित है भारत का लहसुन जब पाकिस्तान की मंडियो मे नहीं पहुँच पा रहा है तो इसका लाभ चीनी लहसुन के निर्यातको को मिल रहा है हामारे दिल्ली संवाददाता सुरेश दुआ बताते है पाकिस्तान मे भारतीय लहसुन ना जाने के कारन पाकिस्तान मे चीन का लहसुन बड़ी मात्रा मे जा रहा है जिससे की लोगो की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है पाकिस्तान मे कई देशो मे प्रतिबंधित चीनी (चाईना) लहसुन की हो रही खपत लोगो को बीमार बना रही है इसके बावजूद करीब आठ वर्षों से चीन, नेपाल, सिलिगुरी, के रास्ते गुपचुप तरीके से चाइना के लहसुन की अवैध भरमार पाकिस्तान मे की जा रही है जिससे की कैंसर जैसी बीमारियाँ होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।