-7622007168.jpg)
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्यपाल एन एन वोहरा की ओर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना एक अच्छी पहल है।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि अच्छा है। दोनों दलों को राज्य को एक खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। वोहरा ने पीडीपी तथा भाजपा को गठबंधन की सरकार बनाने के लिए मंगलवार तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद गत आठ जनवरी से राज्य में राज्यपाल शासन लागू है तथा भाजपा और पीडीपी सरकार बनाने के लिए किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।