
गोरखपुर: जलभराव की समस्या से जूझ रहा मठिया गांव , फसले डूबी , मच्छर जनित रोग अलग से, प्रशासन कर रहा अनदेखी
Reporter: Naveen pandey (gorakhpur)
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जनपद मे ब्लॉक बड़हलगंज के मठिया ग्राम में लगभग 30 परिवार जल निकासी के समस्या से जूझ रहे हैं गौरतलब है कि करीब 10 वर्ष पूर्व तक ग्राम मझवालिया से मठिया होते हुए एक नहर बहती थी जो शासन और प्रशासन की अनदेखी की वजह से इस समय अपने अस्तित्व को ढूंढ रही है , नहर पर निर्माण अवैध कब्जा और मिट्टी पटाई से नारा पूर्ण रूप से अस्तित्व विहीन है जिसकी वजह से नारे के किनारे किनारे जलजमाव एवं मठिया गांव के खेतों में आंशिक बरसात के बावजूद भी भारी जल जमा हो जाता है किसान राम नक्षत्र पांडे कहते हैं पहले हम सभी फसलों का उपज करते थे परंतु कुछ अराजक तत्वों के कारण नारा पट गया है तथा हम केवल गेहूं की फसल ही उगा पा रहे हैं क्योंकि थोड़ी सी भी बारिश के बावजूद खेतों में पानी लग जाता है और फसलें जलमग्न हो जाती सरकार से भी कोई मदद नहीं मिलती ना ही कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं के बारे में समाधान करता है ।
गांव के ही एक ग्रामीण नवीन पांडे ने आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस नारे के जलजमाव के निकासी के बारे में एक बार शिकायत भी की जिस पर एसडीएम द्वारा लेखपाल से जांच कराई गई और लेखपाल ने जल निकासी की बात को ग्राम पंचायत के मद से करवाने हेतु तत्कालीन प्रधान से कह कर करवाने की रिपोर्ट लगा दी परंतु 1 साल बीत जाने पर भी उक्त उक्त जल निकासी का कोई भी प्रबंध नहीं हो सकता अब अब ग्रामीण कहते हैं कि यह सरकार किसानों के खिलाफ है और इसके अधिकारी झूठी आख्या रिपोर्ट शासन को देते हैं जिससे हम लोगो में बहुत ही रोष है इससे अच्छी तो शायद सपा की या बसपा की सरकार थी जिसमें कम से कम अपनी समस्या को सीधे शासन तक पहुंचा पाते थे अब हमें इस सरकार से कोई भी उम्मीद नहीं है और ना ही हम कहीं और शिकायत करने वाले हैं क्योंकि शिकायत करने पर दबंग किस्म के लोगों के दबाव भी आने लगते हैं ।
बदहवाली में जीवन जीने वाले परिवार का नित्य कर्म भी करना दुभर हो गया है क्योंकि घर के चारों तरफ जलजमाव और इस जलजमाव के कारण पनपने वाले मच्छर का प्रकोप भी मलेरिया आदि मच्छर जनित रोग का खतरा भी हमेशा बना रहे है अब मुख्यमंत्री चाहे लाख दावे करें की प्रदेश में सबका साथ सबका विकास लेकिन विकास तो किसका हो रहा है यह जनता आने वाले 2022 के चुनाव में बताएगी ही ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।