हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 09जनवरी-21जनवरी 2017
Q1. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस प्रकार के नेताओ के लिए अलग कोर्ट बनवाने की घोषणा की ?
Ans. सजायाफ्ता नेता ।
Q2. किस एनटीपीसी के प्लांट में हुए ब्लास्ट से 25 लोगो की मृत्यु हुई और यह कहा स्थित है ?
Ans. ऊँचाहार – रायबरेली ।
Q3. किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य तालाब प्राधिकरण का गठन किया ?
Ans. हरियाणा ।
Q4. भारत-रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ,इसे किस नाम से जाना जाता है ?
Ans. इन्द्र-2017 ।
Q5. किस देश ने परमाणु निरस्तीकरण को जारी रखते हुए परमाणु बम का निर्माण नहीं करने की घोषणा की है ?
Ans. दक्षिण कोरिया ।
Q6. रास्ट्रीय क्रषि विकास योजना को केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने कितने वर्षो तक आगे बढ़ाने की घोषणा की ?
Ans. तीन साल ।
Q7. भारत के राष्ट्रपति ने दिल्ली में क्योर इंडिया द्वारा आयोजित पहले वैश्विक क्लबफुट का उदघाटन किया ,यह सम्मलेन किस विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था ?
Ans. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ।
Q8.हाल ही में फ़ोब्र्स की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओ में किस भारतीय महिला का नाम सम्मिलित किया गया ?
Ans. आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ चंदा कोचर ।
Q9. भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानसिक स्वास्थ्य के 21 वें विश्व कांग्रेस का उद्घाटन किस राज्य में किया ?
Ans. दिल्ली ।
Q10. भारतीय सेना और कजाखिस्तान सेना के बीच चौदह दिन के संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास "प्राबल डोस्तक - 2017", बाकलोह का उद्घाटन समारोह भारत के किस राज्य में शुरू हुआ?
Ans. हिमाचल प्रदेश में ।
Q11. टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल अवॉर्ड को हाल ही में किसने जीता ?
Ans. केविन लिलियाना ।
Q12. बोरुत पहाह को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में पुनरावृत्त वोटों में दूसरे कार्यकाल के लिए पुनः निर्वाचित किया गया ?
Ans. स्लोवेनिया ।
Q13 .पर्यावरण संगठन जर्मन वॉच के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन को कम करने के लिए जलवायु परिवर्तन परफॉर्मेंस इंडेक्स - 2018 में भारत को किस रैंक में रखा गया ?
Ans. 14वें ।
Q14. सऊदी अरब में योग को मान्यता देने के लिए किस महिला को इसका श्रेय दिया गया ?
Ans. नउफ मरवई ।
Q15. केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत की राजधानी नई दिल्ली में किस वर्ष तक बीएस -6 ग्रेड ऑटो ईंधन को पेश करने की योजना बनायी ?
Ans. वर्ष 2018 ।
Q16. किस देश ने भारतीयों के लिए वीजा के आवेदन प्रपत्र में छूट देने की घोषणा की ?
Ans. जापान ।
Q17. राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया गया ?
Ans. 16 नवंबर ।
Q18. किन भारतीय खिलाडियों ने निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ?
Ans. अखिल शेरान और यशस्वनी सिंह देशवाल ।
Q19. भारतीय उधोग परिसंघ की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में कितने रोजगार अवसरों का सृजन किया ?
Ans. 1,13,000 ।
Q20. केंद्र सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थाओ के विकास हेतु किस पोर्टल का शुभारम्भ किया ?
Ans. "डिजिटल कार्य योजना निगरानी पोर्टल " ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।