
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 8 दिसम्बर - 14 दिसम्बर 2017
Q1. जलवायु परिवर्तन पर चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के का उदघाटन किस देश में किया गया ?
Ans. नेपाल ।
Q2. शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन को किस देश ने आयोजित किया था ?
Ans. रूस ।
Q3. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में नागरिक स्वास्थ्य कल्याण हेतु किस अभियान को मंजूरी प्रदान किया ?
Ans. राष्ट्रीय पोषण मिशन ।
Q4. यूनेस्को की कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में किस देश को चयनित किया गया ?
Ans. भारत ।
Q5. किस भुगतान आधारित मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर ने देश में एक लाख एटीएम खोलने की घोषणा की है ?
Ans. पेटीएम ।
Q6. चीन ने पाकिस्तान के साथ मिलकर बनाई जा रही किस परियोजना में पाकिस्तान को दी जा रही आर्थिक सहायता बंद करने का निर्णय लिया ?
Ans. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा ।
Q7. भारत द्वारा जमीन से हवा में मार करने वाली किस सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण हाल ही में किया गया ?
Ans. आकाश ।
Q8. जलवायु परिवर्तन से सम्बंधित भारत द्वारा किस अंतरराष्ट्रीय संगठन का मुख्यालय गुरुग्राम में बनाया गया ?
Ans. अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन ।
Q9. संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने किस अंतरराष्ट्रीय समूह से अलग एक नया आर्थिक समूह बनाने की घोषणा की है ?
Ans. खाड़ी सहयोग परिषद ।
Q10. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के किस जिले को शामिल किया गया ?
Ans. शामली ।
Q11. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने कितने मुस्लिम देशों के विरुद्ध यात्रा प्रतिबंध के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के फ़ैसले का समर्थन किया ?
Ans. 6 देशो ।
Q12. भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने बैंकाक में सम्पन्न इंडोर आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-टू चैम्पियनशिप में किस पदक से जीत हासिल की है ?
Ans. कांस्य पदक ।
Q13. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से किस देश को हाल ही में प्रतिबंधित कर दिया गया ?
Ans. रूस ।
Q14. किस देश के शोधकर्ताओं ने 'कैंसर मेटास्टेसिस' से संबंधित दवा विकसित करने घोषणा की है ?
Ans. भारत ।
Q15. 22वें एएचडब्यूपी सम्मेलन का शुभारंभ किस शहर में हुआ ?
Ans. नई दिल्ली ।
Q16. किस राज्य ने तीन तलाक सम्बन्धी विधेयक के मामले पर अपनी सहमति प्रदान की ?
Ans. उत्तर प्रदेश ।
Q17. यूएनएड्स के विशेष दूत के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. प्रो. कुरैशा अब्दुल करीम ।
Q18. रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. राजीव सिंह ठाकुर ।
Q19. भारत के सबसे बड़े अस्थायी सौर ऊर्जा संयंत्र का अनावरण किस राज्य में हुआ ?
Ans. केरल ।
Q20. किस चक्रवात से प्रभावित व्यक्तियों के लिए ऑपरेशन सिनर्जी का शुभारंभ किया गया ?
Ans. ओखी ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।