हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 8मार्च -14मार्च 2017
Q1. केंद्र सरकार ने कर्मचारियो को भवन बनाने के लिए अग्रिम ऋण सीमा बढाकर कितनी कर दी ?
Ans. 25 लाख ।
Q2. भारत को किस संस्थान के कार्यकारी बोर्ड में सदस्य के रूप में पुनः चयनित किया गया ?
Ans. यूनेस्को ।
Q3. किस देश ने पहली बार अपनी सबसे महत्वपूर्ण परामर्शदात्री निकाय परिषद "शूरा" में एक महिला नियुक्त की ?
Ans. क़तर ।
Q4. उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए एनईईटी, जेईई-मेन, आदि सहित प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए किस संसथान को कैबिनेट ने मंजूरी दी ?
Ans. रास्ट्रीय परीछण एजेंसी ।
Q5. बाइक एम्बुलेंस सुविधाओं को एक पायलट आधार पर जनवरी से किस शहर में शुरू करने की घोषणा हुई ?
Ans. दिल्ली ।
Q6. कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के किस संस्करण का उदघाटन हुआ ?
Ans. 23 वे ।
Q7. 23 वीं जीएसटी परिषद की बैठक का आयोजन भारत के किस राज्य में हुआ ?
Ans. असम ।
Q8. जीएसटी परिषद की बैठक के दौरान गुवाहाटी, असम में ने एसी, गैर-एसी दोनों रेस्तरां के दरों में कितने प्रतिशत कटौती की घोषणा की ?
Ans. 5 प्रतिशत ।
Q9. भारत के पूर्व क्रिकेटर मिल्खा सिंह का निधन कब हुआ ?
Ans. 10 नवम्बर 2017 ।
Q10. अमेरिका के राष्ट्रपति ने हाल ही में अमेरिका के नागरिको को किस देश की यात्रा पर प्रतिबन्ध लगा दिया ?
Ans. क्यूबा ।
Q11. कोलकाता -खुलना बंधन एक्सप्रेस को भारत और किस देश के मध्य चलाये जाने की घोषणा हुई ?
Ans. भारत के पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश ।
Q12. केंद्र सरकार ने कर्मचरियो को घर के निर्माण या क्रय करने हेतु कितनी राशि ऋण के रूप में देने की घोषणा की ?
Ans. 25 लाख ।
Q13. भारत-बांग्लादेश के रक्षा सहयोग हेतु आतंकवाद पर एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर किस शहर में आयोजित हुआ ?
Ans. पटना के दानापुर छावनी में ।
Q14. किस खिलाड़ी ने आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप -2017 में जीत प्राप्त की ?
Ans. पंकज आडवाणी ।
Q15. यूनेस्को के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. ऑड्रे एज़ोले ।
Q16. भारत-कनाडा वार्षिक मंत्रिस्तरीय संवाद -2017 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हाल ही में किसने किया ?
Ans. सुरेश प्रभु ।
Q17. लोक सेवा प्रसारण दिवस (पीएसबीडी) कब मनाये जाने की घोषणा हुई ?
Ans. 12 नवंबर ।
Q18. एशियन व्यापार और निवेश सम्मेलन-2017 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसने किया ?
Ans. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ।
Q19. किस मंत्रायलय ने बाल अधिकार सप्ताह "हौसला -2017 "का आयोजन करने की घोषणा की ?
Ans. महिला एवं बल विकास मंत्रायलय ।
Q20. किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री कीर्ति निधि बिस्ट का निधन हो गया ?
Ans. नेपाल ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।