
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 नवम्बर - 7 नवम्बर 2017
Q1. असुरक्षित शहरो की सूची में सबसे पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ है ?
Ans. कराची ।
Q2. बॉक्सर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. एंथनी जोशुआ।
Q3. भारत के गाँव- गाँव में इन्टरनेट पहुचाने की परियोजना के विस्तार हेतु वर्ष 2018 तक कितने पब्लिक वाई-फाई लगाये जाने की घोषणा हुई ?
Ans. 7.5 लाख ।
Q4. केंद्र सरकार ने सीआईपीएएएम की वेबसाइट का शुभारम्भ किस तिथि को किया गया ?
Ans. 26 अक्टूबर 2017 ।
Q5. “भारतमाला” प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार द्वारा कुल कितनी राशि प्रदान की जाएगी ?
Ans. सात लाख करोड़ रूपए ।
Q6. मुख्यमंत्री “सामूहिक विवाह योजना” की शुरुआत किस राज्य से हुई ?
Ans. उत्तर प्रदेश ।
Q7. भारत सरकार ने हाल ही में कितनी सैनिक छावनियो को अत्याधुनिक बनाने की अनुमति प्रदान की है ?
Ans. 2000 ।
Q8. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर प्रतिस्पर्धा विरोधी रवैये के कारण कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया ?
Asns. 52.24 करोड़ रुपये ।
Q9. भारत और किस देश ने हाल ही में स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया ?
Ans. इटली ।
Q10. कितने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए उच्च शिक्षा निधियन एजेंसी (एचईएफए) ने 2066.73 करोड़ रूपये की परियोजनाएं स्वीकृत करने की घोषणा हुई ?
Ans. 6 ।
Q11. भारत और किस देश ने सुरक्षा सहयोग बढ़ाने तथा आतंकवाद के खतरे का मिलकर सामना करने पर सहमति बनाई ?
Ans. सिंगापुर ।
Q12. लोकसभा की पहली महिला सेक्रेटरी जनरल के पद पर किसे नियुक्त किया गया ?
Ans. स्नेहलता श्रीवास्तव ।
Q13. किस देश के राज्य विक्टोरिया की संसद ने हाल ही में 'इच्छामृत्यु' का कानून पारित किया ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया ।
Q14. भारतीय ओलम्पिक संघ की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी?
Ans. 1927 ।
Q15. वर्ष 2018 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के शुभंकर को क्या नाम दिया गया ?
Ans. ओली ।
Q16. ला लिस्ट रैंकिंग के अनुसार, जापान और किस अन्य देश में किसी और जगह की तुलना में दुनिया के सबसे अच्छे रेस्तरां घोषित किया गया ?
Ans. चीन ।
Q17. अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी ने आकाशगंगा के ब्लैक होल के नजदीक तारे की खोज की घोषणा की ?
Ans. नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी ।
Q18. भारत की किस महिला खिलाड़ी ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ?
Ans. सैखोम मीराबाई चानू ।
Q19. उस वर्चुअल करेंसी का क्या नाम है जिसकी एक मुद्रा की कीमत 10,000 डॉलर से अधिक हो गई ?
Ans. बिटकॉइन ।
Q20. विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने हाल ही में कौन सा पदक जीता ?
Ans. स्वर्ण पदक ।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।