होम इन तरीकों से शहद बन जाता है ज़हर

स्वास्थ्य

इन तरीकों से शहद बन जाता है ज़हर

इन तरीकों से शहद बन जाता है ज़हर

इन तरीकों से शहद बन जाता है ज़हर

शहद अमृत के समान होता है और स्वास्थ्य के लिये काफी लाभदायक होता है। अगर इसे सही तरीके से लिया जाए तो स्‍वास्‍थ्‍य के लिये अच्छा होगा पर यदि इसे गलत तरीके से सेवन किया जाए तो यह जहर के समान बन जाता है।शहद हमेशा शुद्ध ही खाना चाहिये। यह स्वास्थ्य के साथ सुंदरता भी निखारता है।

आइये जानते हैं कि शहद कब बन जाता है जहर –

1. शहद को कभी भी गरम खाद्य पदार्थों के साथ ना खाएं।

2. कभी भी चाय या कॉफी में शक्‍कर की जगंह पर शहद का प्रयोग ना करें। यह नुकसान पहुंचा सकता है।

3. तेल या मक्खन में शहद जहर बन जाता है।

4. शहद को आंच पर कभी नहीं पकाना चाहिये।

5. मांस, मछली के साथ शहद का सेवन जहर के समान है।

6. शहद में घी या दूध बराबर मात्रा में हानिकारक है।

7. चीनी के साथ शहद मिलाना अमृत में विष मिलाने के समान है।

8. एक साथ अधिक मात्रा में शहद न लें। ऐसा करना नुकसानदायक होता है। शहद दिन में दो या तीन बार एक चम्मच लें।

विशेष – शहद खाकर किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो रही हो तो नींबू का सेवन करें।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top