हुवावे ने पिछले कुछ समय में काफी स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए हैं। कंपनी ने अब अपना नया स्मार्टफोन हुवावे Y7 प्राइम लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने हांगकांग में लॉन्च किया है। इस फोन की हाईलाइट इसकी 4000mAh की बैटरी है जो कि लम्बा स्टैंडबाय टाइम देती है। हुवावे के इस स्मार्टफोन की कीमत एचकेडी 1,880 यानी करीब 15,456 रुपए तक होगी।
अगर फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1280*720 पिक्सल है। यह फोन में 1.1GHz क्वालकॉम एमएसएम8940 स्नैपड्रैगन 435 8 कोर प्रोसेसर है। इस फोन की रैम 3जीबी रैम है और इंटरनल मैमोरी 32जीबी की है। इंटरनल मैमोरी को 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा यह 4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। कंपनी के अनुसार यह 20 घंटों का विडियो प्लेबैक टाइम देती है और 15 घंटों का इंटरनेट ब्राउज़िंग टाइम देती है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन का रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।