बहराइच। जनपद बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा के ताजपुर ग्राम के रहने वाली जिमीदार की पत्नी गीता ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची को तंत्र मंत्र के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दें कि बहराइच जनपद में तंत्र-मंत्र का यह कोई पहला मामला नहीं है कुछ दिन पूर्व थाना राम गांव के मिर्जापुर गांव में एक तांत्रिक द्वारा एक लड़के की बलि चढ़ाने का प्रयास किया जा चुका है। आज दूसरा मामला तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक महिला गीता पत्नी जिमीदार निवासी ताजपुर थाना कोतवाली नानपारा तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने डेढ़ साल की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।
गीता ने बताया की उसके दो बेटी हैं एक 8 साल की वह दूसरी डेढ़ साल की। छोटी बेटी को टीवी की बीमारी है जिसको अपने हाथ से पूजा-पाठ के जरिए व तंत्र मंत्र के जरिए ठीक करने का प्रयास कर रही थी। साथ में उसने बताया कि अपना हाथ काटा और बेटी के गर्दन पर ब्लेड से वार किया दोनों का खून मिला कर बीमारी ठीक करने का प्रयास कर रही थी जिसमें बच्चे की जान चली गई।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।