जयपुर : शहर में बदलता मौसम बिजली निगम के लिए भारी पड़ रहा है। आए दिन तेज आंधी चलने या बारिश होने पर ट्रिपिंग होने बिजली बंद हो जाती है। इस कारण शहरवासियों को गर्मी में परेशानी उठानी पड़ती है। बीती रात आई आंधी के कारण सीतापुरा 220 केवी जीएसएस में फॉल्ट आ गया। इस कारण रात में आधे शहर की बिजली बंद हो गई। इससे शहर के मालवीय नगर, प्रताप नगर, जगतपुरा, सीतारापुरा, टोंक रोड एवं जीएसएस से जुड़े इलाकों में बिजली गुल हो गई। एसी-कूलर-पंखों की हवा में चैन की नींद सो रहे लोग गर्मी से परेशान हो गए और रात में छतों पर या गलियों में घूमते हुए दिखाई दिए।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।