होम FIH चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के खिलाफ उतरेगा भारत

खेल-संसार

FIH चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के खिलाफ उतरेगा भारत

भारतीय हॉकी टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी और टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने विश्वास जताया है कि भारत मुकाबले में विजयी शुरुआत करेगा।

FIH चैंपियंस ट्रॉफी में पाक के खिलाफ उतरेगा भारत

भारतीय हॉकी टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत करेगी और टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने विश्वास जताया है कि भारत मुकाबले में विजयी शुरुआत करेगा। 

हरेंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहाहर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करना महत्वपूर्ण होता है। इससे टीम को आगे के लिए लय मिल जाती है। 

जब हम पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे तो उस समय मैच में भावनाओं के लिए कोई जगह नहीं होगी। हम इस मैच को किसी अन्य मैच की तरह लेंगे और तीन अंक हासिल करने उतरेंगे।   

कोच ने कहा हमने इस टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की है और हमें अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास है। हमारा ध्यान पूरी तरह अपने खेल पर लगा हुआ है और हम हर टीम के खिलाफ बनाई गई रणनीति के हिसाब से उतरेंगे। 

भारत इस समय विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान की टीम 13 वें नंबर पर है। भारत ने दो साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक रजत पदक जीता था। पिछले एक वर्ष से अधिक समय के दौरान भारत का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकार्ड रहा है।

भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2016 के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। भारत ने इसके अलावा लंदन 2017 में वल्र्ड लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पराजित किया था और ढाका में एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर 10 साल बाद खिताब जीता था।

हालांकि इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान ने भारत को ड्रा पर रोक दिया था। हरेंद्र ने पहले मुकाबले के लिए कहा हमें अपने डिफेंस को बेहतर रखना होगा और विपक्षी टीम को अपने घेरे में घुसने से रोकना होगा।

हमें पाकिस्तान और फिर दूसरे मैच की टीम अर्जेंटीना के खिलाफ पेनल्टी कार्नर देने से भी बचना होगा। भारत का रविवार को ओलंपिक चैंपियन अर्जेटीना से मुकाबला होगा।

भारत पिछले 6 महीने में अर्जेंटीना से वल्र्ड लीग फाइनल और सुल्तान अजलान शाह में दो बार खेल चुका है और दोनों बार ही भारत को पराजय मिली थी।

कोच ने कहा इन दोनों टूर्नामेंटों के मुकाबले यहां परिस्थितियां और टीम बिल्कुल अलग है। अर्जेंटीना की ताकत पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलना है और हमें अपने डिफेंस में खासा सावधान रहना होगा।भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शनिवार को भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top