होम Lakhimpur case: आशीष मिश्रा से पुलिस लाइंस मे पूछताछ जारी,गिरफ्तारी होगी या रिहाई इसका फैसला करेगी पुलिस

राज्यउत्तर प्रदेश

Lakhimpur case: आशीष मिश्रा से पुलिस लाइंस मे पूछताछ जारी,गिरफ्तारी होगी या रिहाई इसका फैसला करेगी पुलिस

आशीष मिश्रा से पुलिस लाइंस मे पूछताछ जारी,लखीमपुर हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस लाइंस पहुंच गए हैं।

Lakhimpur case: आशीष मिश्रा से पुलिस लाइंस मे पूछताछ जारी,गिरफ्तारी होगी या रिहाई इसका फैसला  करेगी पुलिस

आशीष मिश्रा से पुलिस लाइंस मे पूछताछ जारी,लखीमपुर हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस लाइंस पहुंच गए हैं। क्राइम ब्रांच टीम आशीष से काफी घंटों से पूछताछ कर रही।

आशीष मिश्रा से पुलिस लाइंस मे पूछताछ जारी,गिरफ्तारी होगी या रिहाई इसका फैसला करेगी पुलिस-

लखीमपुर हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ दौरान आशीष से सवाल पे सवाल पूछे जा रहे है।जिसका एक-एक कर आशीष जवाब दे रहा है। आशीष के साथ वकील भी है। आशीष की गिरफ्तारी होगी या रिहाई इसका फैसला पुलिस करेगी। डीआईजी और एसपी भी पुलिस लाइंस में मौजूद हैं।

बता दें कि जिस थार जीप ने किसानों की जान ली, उसका इंश्योरेंस खत्म हो गया था। गाड़ी का इंश्योरेंस 13 जुलाई 2018 से खत्म हो चुका है। जानकारी के मुताबिक जान लेने वाली गाड़ी थार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के नाम पर है।

आपको बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में अब संयुक्त किसान मोर्चा आवाज तेज कर रहा है। एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संयुक्त किसान मोर्चा कलश यात्रा निकालेगा। वहीं 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन और 26 अक्टूबर को लखनऊ में एक महापंचायत का कार्यक्रम भी होगा।

हेल्पलाइन नं0 जारी, यहां दे सकते हैं जानकारी-

उधर, तिकुनिया कांड की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर हाई-लेवल पर्यवेक्षण समिति ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसमें आम लोगों से घटना से जुड़े वीडियो साक्ष्य मांगे गए हैं। घटना के संबंध में अगर किसी को कोई भी जानकारी, वीडियो क्लिप है तो वह ईमेल spkhi-up.nic.in पर दे सकता है। इसके अलावा समिति के पदाधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर भी जानकारी दे सकता है। इसके लिए मोबाइल नम्बर जारी किए गए हैं। मोबाइल नंबर- 9454400454, सुनील कुमार सिंह सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी के मोबाइल-9454400394, अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के मोबाइल नंबर- 9454401072, संदीप सिंह क्षेत्राधिकारी मितौली के मोबाइल नम्बर 9454402453, संजय नाथ तिवारी क्षेत्राधिकारी गोला के मोबाइल नंबर-9454401486 पर दे सकता है। इसके अलावा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9454403800 पर सूचना व साक्ष्य दे सकते हैं। साक्ष्य देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top