किसान दिल्ली मार्च के लिए 23 सितंबर को हरिद्वार से चले थे, जो सोमवार को गाजियाबाद में दिल्ली की सरहद तक पहुंच गए। जब किसान बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उनपर बर्बरता से लाठी चलवाई और आंसू गैस के गोले भी दागे गए।
इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जमकर बरसे है। सुरजेवाला ने कहा देश की मोदी सरकार किसान मुक्त भारत के निर्माण में जुटी हुई है, जिसमें मोदी जी ‘चैंपियंस ऑफ अनर्थ’ साबित हुए हैं, जो धरती पुत्र को मारे वह धरती का चैंपियन नहीं हो सकता।
कांग्रेस का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र ने मोदी को ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ का पुरस्कार दिया है, लेकिन किसानों पर लाठी चलवाकर वह ‘चैंपियंस ऑफ अनर्थ’ साबित हुए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी भगौड़ो को नोट देते है और किसानों को लाठी की चोट देते है। उन्होंने कहा कि अब तो देश के हर कोने से आवाज बुलंद हुई है कि मोदी सरकार किसान विरोधी है।
उन्होंने सवाल किये की मोदी सरकार को बताना चाहिए की किसानों से वो कितने झूठ बोलेंगें? और ये सरकार किसानों को कबतक ठगती रहेगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।