
आज हम आपको कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बताने जा रहे हैं|
१. साइड चोटी: यह नवरात्रि के सबसे आसान हेयरस्टाइल है। कर्लिंग आयरन की सहायता से बालों को लहरदार बनायें और उसके बाद बालो को एक ओर ले जाएँ। इस साइड पर बालों की चोटी बनायें, बस इतना ही करना है!
२ . सुंदर चोटी: यह चोटी साधारण कपड़ों पर भी बहुत अच्छी दिखती है। बालों की चोटी बनायें और इसका प्रभाव दिखाने के लिए इसे थोडा खींचे।
३ .गजरे के साथ जूडा: एक साधारण सा जूडा बनाकर उसमें गजरा लगा लें। इस बात का ध्यान रखें कि गजरा ताज़ा हो।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।