
लाहौर. पाकिस्तान के लाहौर में मसहूर मुजरा डांसर व स्टेज एक्ट्रेस किस्मत बेग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में उनका बॉडीगार्ड भी जख्मी हो गया है। किस्मत बेग पर हमला उस वक्त हुआ जब वो अपनी कार से लाहौर के हरबंसपुरा से गुजर रही थीं। किस्मत बेग को गोली मारने के बाद हमलावरों ने उनका मोबाइल फोन और गले में मौजूद सोने की चेन निकाल कर फरार हो गए। मुजरा की दुनिया में किस्मत बेग का नाम काफी बड़ा था।
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक किस्मत बेग के ड्राइवर का कहना है कि तीन हमलावर कार के करीब आए और सबसे पहले रॉड मारकर कार के शीशे तोड़े और फिर किस्मत बेग पर ताबड़तोड़ फायर कर दी। किस्मत बेग को 8 गोलियां लगीं। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया वही उनकी सांसे थम हो गई। किस्मत बेग के ड्राइवर के अनुसार हमलावर 9 एमएम पिस्टल से लैस थे।
हमलावर गोली मारने के बाद किस्मत बेग का मोबाइल फोन और गले से सोने का चेन भी निकालकर चम्पत हो गए। किस्मत बेग की मां ने इसे लूट मानने से साफ इंकार करते हुए उन्होंने कहा है कि बीती रात भी कुछ लोग उनकी बेटी का पीछा कर रहे थे। इससे पहले भी किस्मत बेग पर दो बार हमले हो चुके है तब वे बच गई थीं। किस्मत बेग की मां ने कहा है कि सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हुई है उसकी जांच होनी चाहिए।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।