
बलरामपुर. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योग निरीक्षक दुर्गाशंकर जी ने योगप्रचारक शिवराम गुप्ता के समस्त कार्यों की जांच की। जिसमें फाइल मेनटेनेन्स से लेकर योगकक्षा, विद्यालय शिविर, आरोग्य सभा, वृक्षारोपण, स्वच्छता-अभियान, हवन जैसे अन्य कई कार्यों की बारीकी से जांच की इन सभी कार्यों को प्रमाणिकता पूर्ण ढंग से किये जाने से संतुष्ट होकर योग प्रचारक शिवराम गुप्ता जी को अपना आर्शिवाद देकर योग निरीक्षक दुर्गा शंकर जी ने सम्मानित भी किया।
और साथ ही साथ यह भी कहा कि गांवों व शहरों में लोगों को योग व प्राणायाम के माध्यम से स्वस्थ व निरोगी बनाने एवं अपने बलरामपुर जनपद की तकदीर व तस्वीर बदलने की जो संकल्प आपने ली है इसके लिए ईश्वर आपकी हमेशा मदद एवं ऊर्जा प्रदान करते रहे। तथा क्षेत्रवासियों से यह भी कहा कि यह संकल्प तब ही पूर्ण हो पायेगा जब गांव व शहर के लोग योग व आयुर्वेद के प्रति जागरूक होंगें।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।