अमरीकी सेना ने अपनी एक महिला फ़ोटोग्राफ़र की ली गई वो तस्वीर जारी की है जिसमें उन्होंने अपनी और चार अफ़ग़ान सैनिकों की मौत के पल को क़ैद किया था| 22 वर्षीय महिला फ़ोटोग्राफ़र हिल्डा क्लेटन और चार अफ़ग़ान सैनिक 2 जुलाई 2013 को प्रशिक्षण के दौरान हुए एक धमाके में मारे गए थेअमरीकी सेना ने धमाके में मारे गए एक अफ़ग़ान की ली गई तस्वीर भी जारी की है क्लेटन उन्हें फोटो पत्रकारिता सिखा रही थीं मिलिट्री रिव्यू पत्रिका ने इन तस्वीरों को प्रकाशित किया है| ये तस्वीरें क्लेटन के परिवार से अनुमति लेने के बाद प्रकाशित की गई हैंअमरीका का रक्षा मंत्रालय क्लेटन के नाम से एक फोटोग्राफ़ी अवार्ड भी देता है स्पेशल हिल्डा क्लेटन बेस्ट कॉम्बैट अवार्ड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सैन्य फ़ोटोग्राफ़रों को पांच दिन की एक तकनीकी और शारीरिक परीक्षा पास करनी होती है |
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।