
जन्म दिन : 18 Jul 1982 (आयु 35)
प्रियंका चोपड़ा भारतीय फिल्म अभिनेत्री और गायिका हैंा वे मिस वर्ल्ड 2000 प्रतियोगिता की विजेता रही हैंा वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक हैंा प्रियंका भारत के साथ साथ विदेश में भी चर्चित सेलिब्रिटीज में से एक हैंा उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्में की हैं जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी पुरस्कृत किया जा चुका हैा वे टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई देती हैं और उनके फैन्स की संख्या लाखों-करोड़ों में हैा
पृष्ठभूमि-
प्रियंका चोपड़ा का जन्म जमशेदपुर में हुआ थाा उनके पिता का नाम अशोक चोपडा और मां का नाम मधु चोपड़ा हैा उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम सिद्धार्थ हैा
पढ़ाई-
प्रियंका की पढ़ाई लॉ मार्टीनियर्स गर्ल्स स्कूल, लखनऊ और सेंट मारिया गोरेटी कॉलेज, बरेली से हुई थीा 13 साल की उम्र में वे पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गर्इंा तीन साल बाद जब वे भारत लौटीं तो उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल, बरेली से पढ़ाई कीा मां और पिता दोनों के भारतीय आर्मी में चिकित्सक होने की वजह से प्रियंका के परिवार को देश के कई हिस्सों में जाना पड़ता थाा
करियर-
हिन्दी फिल्मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्म 'द हीरो- लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' से हुई थीा इसके बाद उन्होंने कई छोटी बड़ी फिल्मों में काम कियाा फिल्म 'फैशन' में निभाए गए उनके किरदार के लिए उनकी काफी प्रशंसा हुईा दर्शकों के साथ साथ आलोचकों ने भी उनके अभिनय की काफी तारीफ कीा इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गयाा
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।