होम जम्मू-कश्मीर में नई मंजिल योजना जारी : नजमा हेप्तुल्ला

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में नई मंजिल योजना जारी : नजमा हेप्तुल्ला

नई दिल्ली ! जम्मू-कश्मीर में पहली बार नई मंजिल योजना शुरू की गई है। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने कहा कि योजना लड़कियों के लिए तीन संस्थानों में 20 जनवरी को श्रीनगर में शुरू की गई है।

जम्मू-कश्मीर में नई मंजिल योजना जारी : नजमा हेप्तुल्ला

नई दिल्ली !   जम्मू-कश्मीर में पहली बार नई मंजिल योजना शुरू की गई है। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने कहा कि योजना लड़कियों के लिए तीन संस्थानों में 20 जनवरी को श्रीनगर में शुरू की गई है। ये संस्थान कौशल विकास केन्द्र, कश्मीर विश्वविद्यालय और दो मदरसे, पंपोर में मदरसा शाही-ए-हमादान और शादीपुर, बांडीपुरा में मदरसा इमाम सिद्दीक हैं। योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों की बालिकाओं को क्षेत्र के सात चिन्हित वर्गो में तीन महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में जाफरान प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण, कढ़ाई, कंप्यूटर आईटी (सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर), पर्यटन/सत्कार, इलेक्ट्रानिक और प्लंबिंग शामिल हैं। प्रशिशुओं को पाठक्रमों के लिए 4500 रुपये का वजीफा भी दिया जाएगा।
एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि यह योजना बिहार में पटना और मोतिहारी और मुम्बई के भांडुप में शुरू की जा चुकी है। इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य मदरसों में भी शुरू किया जाएगा।
नई मंजिल योजना अल्पसंख्यक समुदायों के लिए समेकित शिक्षा एवं आजीविका पहल है। योजना का उद्देश्य उन अल्पसंख्यक युवाओं को लाभ पहुंचाना है जो बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं या मदरसों जैसे सामुदायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करते हैं। इसके लिए उन्हें कक्षा 8 या 10 तक औपचारिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके जरिए वे संगठित क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनेंगे और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। यह योजना पूरे देश के लिए है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top