
बहराइच। जिलाधिकारी बहराइच शंभु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा आज जवाहर नवोदय विद्यालय से विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया व यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती माँ को माल्यार्पण कर जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आरटीओ प्रवर्तन व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।
वही बहराइच पुलिस द्वारा आगामी उपचुनाव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के मद्देनजर सुजौली पुलिस द्वारा रुट मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक बहराइच डॉ0 गौरव ग्रोवर के निर्देशन में आगामी उपचुनाव को शकुशल सम्पन्न कराए जाने व जनमानस में सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाये जाने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक सुजौली रामजी यादव के नेतृत्व में आरपीएसएफ के जवानों द्वारा थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का रूट मार्च किया गया तथा चुनाव सकुशल संपन्न कराने का संदेश दिया।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।