
मलिंगा ने सेकेंड लास्ट ओवर की तीसरी बॉल पर मुशफिकुर रहीम (15) चौथी बॉल पर कप्तान मशरफे मुर्तजा (शून्य) और पांचवीं बॉल पर मेहदी हसन मिराज (शून्य) के विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। मलिंगा ने कुल 34 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। ये उनके टी-20 करियर की पहली हैट्रिक है।बंगलादेश की इनिंग में शाकिब अल हसन ने 38 इमरूल कायेस ने 36 सौम्य सरकार ने 34 शब्बीर रहमान ने 19 और मोसद्दक हुसैन ने 17 रन बनाए। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने श्रीलंका से दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की। श्रीलंका ने इसी मैदान पर चार अप्रैल को हुए पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया था। इससे पहले बांग्लादेश ने श्रीलंका से टेस्ट और वनडे सीरीज भी ड्रॉ करा ली थीं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।