ट्यूबलाइट रिलीज होने से पहले आप दो घंटे लगातार इस सुपरनाइट का मजा उठा सकते हैं। इस शो के पहले प्रोमो में सलमान खान और सुनील ग्रोवर एक साथ नजर आ रहे हैं। उनका साथ देते हुए अली असगर और सोहेल खान भी वहां मौजूद है।
आप इस पहले प्रोमो को देखते ही समझ जायेंगे कि यह दो घंटा एंटरटेनमेंट का महाडोज लेकर आने वाला है। यहां पर सलमान हो गए हैं बीमार और उनके इलाज के लिए डॅा.गुलाटी वहां पर मौजूद है। जहां पर गुलाटी सलमान के भीतर से कई सारी चीजें निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि इस शो से टीआरपी बटोरने की सोनी टीवी ने धमाकेदार प्लानिंग की है।18 जून को यह शो दोपहर मेे 12 बजे इसके बाद रात को 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।
9 से 11 बजे तक इसके टेलीकास्ट के कारण द कपिल शर्मा शो एक दिन आॅफ एयर रखा जाएगा। 18 जून को रात में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का भी टेलीकास्ट किया जाएगा। सुनील और अली असगर के साथ इस शो को और भी मजेदार बनाने के लिए कई सुपरस्टार इस शो का हिस्सा बनेंगे। टेलीकास्ट से पहले यहां देखिए एक झलक..
डॅा.गुलाटी का धमाल अली असगर और सुनील ग्रोवर सलमान के साथ एक्ट के दौरान।
एक से बढ़कर एक सुनील ग्रोवर,अली असगर के साथ यह पूरी टीम आपका एंटरटेनमेंट के लिए मौजूद है।
ट्यूबलाइट सांग पर डांस पूरी टीम के साथ सलमान और सोहेल खान ट्यूबलाइट के सांग पर थिरकते हुए नजर आयेंगे।
अली असगर की एंट्री सलमान और अली असगर एक साथ एक्ट के दौरान
सलमान की मस्ती सबसे बड़ा कलाकार के बच्चों के साथ सलमान की मस्ती
सलमान का धमाका सबसे बड़ा कलाकार के बच्चों के साथ सलमान का धमाका
मौनी का रोमांस मौनी इस एपिसोड में सलमान खान के सांग पर डांस करते हुए नजर आयेंगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।