
बहराइच। शनिवार दिनाँक 02.03.19 को जनपद बहराइच के सभी थानो पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सभी थानो पर कुल मिलाकर 63 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे थाना को0 नगर से-00, देहात से-06, दरगाह से-01, कैसरगंज से 5, फखरपुर से 07,जरवल रोड से 03, हुजुरपुर से 00, रिसिया से 02, पयागपुर से 01, विशेश्वरगंज से 08, रानीपुर से 04, को0 नानपारा से 0, को0 मुर्तिहा से 04,मोतीपुर से 07, रूपईडीहा से 00, नवाबगंज से 0,सुजौली से 01,खैरीघाट से 03, हरदी से 04, रामगांव से 02, तथा बौण्डी से 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 10 प्रा0 पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है तथा शेष प्रा0पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीमों को भेजा गया है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।