
चेन्नई. तमिलनाडु की सियासत में DMK और AIADMK को BJP से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस बात की चर्चा अब तेज हो रही है कि BJP और पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के राज्य के मौजूदा सियासी हालात का फायदा उठाने की पूरी कोशिश कर रही है।
AIADMK (अम्मा) के आरके नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार टीटीवी दिनकरन ने सोमवार को कहा उपचुनाव रद्द किए जाने की पूरी कार्रवाई सिर्फ एक सियासी ड्रामा है। वे जानते थे कि हम चुनाव जीतने वाले हैं। BJP भी ये जानती है कि उसे अपनी जमानत भी रद्द हो जाएगी यही वजह है कि उन्होंने सारा ड्रामा रचा।
आरके नगर विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां 12 अप्रैल को उपचुनाव होने थे लेकिन प्रचार के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए करोड़ों रुपये बांटे गए थे। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई जिसके बाद रविवार देर रात आयोग ने उपचुनाव रद्द करने के आदेश जारी कर दिया।
चुनाव आयोग ने फैसले को लेकर कहा मौजूदा हालात से यह स्पष्ट है कि तमिलनाडु में मतदान को प्रभावित करने के लिए काफी गैरकानूनी कोशिशें संभव हुई हैं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।