होम मां और भगवान का विकल्प है गाय : जस्टिस बी. शिवशंकर

देश

मां और भगवान का विकल्प है गाय : जस्टिस बी. शिवशंकर

शुक्रवार को हैदराबाद हाई कोर्ट के जज बी. शिवशंकर राव ने एक पशु व्यवसायी की दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कही कि गाय पवित्र राष्ट्रीय धरोहर है, गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिलना चाहिए

मां और भगवान का विकल्प है गाय : जस्टिस बी. शिवशंकर

शुक्रवार को हैदराबाद हाई कोर्ट के जज बी. शिवशंकर राव ने एक पशु व्यवसायी की दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए कही कि गाय पवित्र राष्ट्रीय धरोहर है, गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिलना चाहिए इसके अलावा उन्होंने गाय को मां और भगवान का विकल्प भी बबताया |

पशु व्यवसायी रामावत की 63 गाय और 2 बैल जब्त कर लिए गए हैं, रामावत पर आरोप है कि वह अपनी गायों को बकरीद में कटने के लिए बेच रहा था, इसी बात को लेकर रामावत ने उसकी जब्त की गई 63 गायों की कस्टडी के लिए निचली अदालत में अपील की थी, निचली अदालत में अपील खारिज होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की जहा रामावत ने कहा है कि वह अपनी गायों को बेचने के लिए नहीं बल्कि चराने के लिए पास वाले गांव लेकर गया था |

जस्टिस राव ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि मुस्लिमों को बकरीद के मौके पर स्वस्थ गायों को मारकर उनका गोश्त खाने का कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है, वहीं उन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के जानवरों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को भी निर्देश दिया कि स्वस्थ गायों को दूध देने में असमर्थ बताने वाले डॉक्टरों पर भी कार्रवाई होगी | आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उन गायों को कत्लगाह ले जाने की इजाजत है जो दूध नहीं दे सकती हैं, लेकिन उसके लिए वेटनरी डॉक्टर को सर्टिफिकेट देना होगा कि गाय दूध देने के काबिल नहीं है |

इसके पहले राजस्थान हाई कोर्ट के जज जस्टिस शर्मा ने अपने रिटायरमेंट के दिन एक हिंगौनिया गोशाला मामले में एक फैसला सुनाते हुए कहा था कि नेपाल एक हिंदू राष्ट्र है और उसने गाय को अपना राष्ट्रीय पशु घोषित किया है, भारत सरकार से भी उम्मीद है कि वो गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे उन्होंने तमाम वेदों का हवाला देते हुए कहा था कि गाय में दैवीय गुण होते हैं |

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top