अभिनेत्री कैटरीना कैफ की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाईं लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उनकी जिंदगी के पिछले दो वर्ष मुश्किलों से भरे थे लेकिन यह फिल्मों की वजह से नहीं था। कैटरीना कैफ अभिनेता रणबीर कपूर के साथ लंबे समय से रिश्ते में थीं लेकिन इस साल की शुरुआत में दोनों अलग हो गये। अपने जीवन के मुश्किल समय के बारे में विस्तारपूर्वक कुछ बताये बिना, 33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के इस पड़ाव को अपनी यात्रा के एक हिस्से के रूप में लिया है।
कैटरीना ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत मुश्किल समय था लेकिन इसके लिए मेरी फिल्में जिम्मेदार नहीं थी। यह मेरे लिए अन्य कारणों से मुश्किलों से भरा था। जीवन में यह होता है। यह आपको ऐसे समय में ले जाता है और आपको यह देखना होता है कि यह आपको कहां लेकर जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा होता है आप ऊंचा, बहुत ऊंचा जाते हैं और फिर कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाती हैं।’’ अभिनेत्री ने कहा कि वह इस अनुभव से परेशान नहीं होती हैं क्योंकि यह उनके लिए सीखने वाली चीज है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने आपको बहुत भाग्यशाली समझती हूं कि मैं बहुत समय तक खुद को ऊंचाई पर देखा है। इसलिए मैं इस अनुभव को उस तरह नहीं देखती।’’ अभिनेत्री सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी फिल्म ‘‘बार बार देखो’’ के रिलीज होने का इंतजार कर रही है। यह फिल्म कैटरीना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी पिछली दो फिल्में ‘‘फैंटम’’ और ‘‘फितूर’’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई थी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।