होम सुषमा स्वराज के भाषण की जमकर की तारीफ

देश

सुषमा स्वराज के भाषण की जमकर की तारीफ

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के शनिवार को पाकिस्तान पर हमला बोलने तथा देश के विकास...

सुषमा स्वराज के भाषण की जमकर की तारीफ
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के शनिवार को पाकिस्तान पर हमला बोलने तथा देश के विकास के लिए लागू की गई प्रमुख योजनाओं का विश्व स्तर पर प्रचार करने के भाषण की पीएम नरेन्द्र मोदी ने जमकर तारीफ की है। इन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा है कि विदेश मत्री सुषमा स्वराज ने यूएन में अतुल्य भाषण दिया है। उन्होंने विश्व स्तर पर देश को गौरवान्वित महसूत कराया है। सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हमें मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने की कोशिश न करें जो खुद हैवानियत की हदें पार कर चुका है। यूएन जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद की निंदा करना रस्म-सा बन गया है पर कितने देश इसे गंभीरता से ले रहे हैं? देश आतंकवाद की निंदा तो करते हैं पर कार्रवाई के नाम पर कुछ ठोस नहीं हो रहा है। कुछ देश अपने हितों के लिए आतंकवाद को पाल रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में टेररिस्तान बन चुके पाकिस्तान को करारा जवाब तो दिया ही, साथ ही तेजी से होते जलवायु परिवर्तन और सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधारों जैसे मुद्दे भी उठाए। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर सुषमा का यह लगातार दूसरा संबोधन था. यूएन सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के प्रधानंमत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने आतंकवाद और कश्मीर का राग अलापा तो आज भारत ने सुषमा के भाषण के जरिए साबित भी कर दिया कि पाकिस्तान वाकई ‘टेररिस्तान’ बन चुका है। सुषमा स्वराज ने भारत की तीन योजनाओं का संक्षेप में उदाहरण देते हुए कहा कि जनधन योजना विश्व की सबसे बड़ी फाइनेंशियल इंक्लूजन की योजना है। देश के 30 करोड़ लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोडऩे का बड़ा काम किया गया है। अमेरिका की कुल आबादी के बराबर 30 करोड़ लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोडऩा छोटा काम नहीं है। जीएसटी के जरिए ‘एक देश एक टैक्स’ की परिकल्पना को साकार करने का काम किया गया है। नोटबंदी के जरिए भ्रष्टाचार पर प्रहार किया गया और काले धन पर लगाम कसने की कवायद की गई। उन्होंने रोजगार के लिए भारत में ‘स्किल इंडिया योजना’ की शुरुआत करने तथा गरीब महिलाओं के लिए ‘उज्जवला योजना’ चालू करने की भी बात कही।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top