होम जनता चिल्लाती रही और पेट्रोल बढ़ता रहा

अर्थ व बाजार

जनता चिल्लाती रही और पेट्रोल बढ़ता रहा

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल- डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है लेकिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 82.22 रुपए में बेचा जा रहा है

जनता चिल्लाती रही और पेट्रोल बढ़ता रहा

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल- डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है लेकिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 6 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 82.22 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.22 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 89.60 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 84.07 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 82.80 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 83.26 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 85.48 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में यह 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 78.42 रुपए, कोलकाता में 75.72 रुपए, हरियाणा में 74.85 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 74.14 रुपए और चेन्नई में 78.10 रुपए प्रति लीटर है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top