इन दिनों ऐश्वर्या फन्ने खान फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पोस्टर और ट्रेलर में ऐश्वर्या के जलवे देखने लायक हैं। लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ फन्ने खान में ऐश्वर्या मुख्य भूमिका नहीं निभा रही हैं। बल्कि वो महज़ कुछ देर के लिए ही फिल्म में 15 से 20 मिनट तक ही नज़र आएंगी।
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘फन्ने खान’ का टीज़र रिलीज़ हुआ था। जिसके बाद आज फिल्म का पहला गाना ‘मोहब्बत’ रिलीज़ हो चूका है। इस गाने में ऐश्वर्या मंच पर गाने गाते हुए शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने को सुनिधी चौहान और तनिष्क बागची ने अपनी मधुर आवाज से गाया है। गाने में सुनहरे रंग के ऑउटफिट में ऐश्वर्या बेहद हॉट लग रही हैं।
ऐश्वर्या के लटके झटके देख आपकी पुरानी यादें ताज़ा हो जायेंगी। बता दें कि फन्ने खान में ऐश्वर्या राय पहली बार राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। हालांकि फिल्म में अनिल कपूर, दिव्या दत्त जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। फन्ने खान को अतुल मांजरेकर ने निर्देशित किया है। इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा और ट्रेजेडी से भरपूर यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।