 (10).jpeg)
UP BoardResult 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर के जल्द ही जारी होंगे नतीजे, बोर्ड की तैयारियां हो चुकी हैं पूरी, जाने कब घोषित होंगे नतीजे?
UP BoardResult 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के 56 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि यूपी बोर्ड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विद्यार्थियों के रोल नंबर और अंकों के मिलान आदि का काम भी पूरा हो चुका है। अब यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं का परिणाम एक सप्ताह में घोषित हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जुलाई के दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित होने के निर्देश दिए थे। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जारी किए जायेंगे।
आपको बता दें कि इस साल परीक्षार्थियों की मेरिट लिस्ट नहीं जारी होगी। जो परीक्षार्थियों अंक सुधार के लिए पुन: परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें बोर्ड परीक्षा में शुल्क दिए बिना एक या एक से अधिक, कितने भी विषयों में परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। उनका परीक्षाफल साल 2021 का ही माना जागा।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।