
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की पुलिस हमेशा अपने खराब व्यवहार के कारण चर्चाओं से घिरी रहती है। इस बार मुजफ्फरनगर पुलिस के चर्चा में रहने का कारण एक गरीब लड़के की शादी है। जिसके बाद से मुजफ्फरनगर पुलिस की पूरे जिले में चर्चा हो रही है।
मुजफ्फरनगर के मीरपुर थाने में स्टाफ की सेवा करने वाले गरीब फॉलोवर विजय की शादी थी। पुलिसकर्मियों ने ढ़ोल नगाड़ो के साथ शादी कराकर जनपद में जमकर वाहवाही लूटी। आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह मीरापुर थाने में अचानक बैंड बाजे की आवाज सुन हर कोई दंग रह गया। लेकिन जब घोड़ी पर सवार होकर थाने का प्राइवेट फॉलोवर थाने के वर्दी वाले स्टाफ के साथ थाने से बाहर निकला तो सब भौचक्के रह गए। मीरापुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की थाने में विजय नाम का एक युवक प्राइवेट फॉलोवर का कार्य करता है। जो पिछले दस सालो से थाने के स्टाफ़ की सेवा कर रहा है। विजय की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण इंपेक्टर अरविंद कुमार ने थाने के सभी पुलिस कर्मियों और कस्बे की जनता के सहयोग से विजय की शादी कस्बे की ही अनुष्का के साथ पुरे धूम धाम के साथ करा दी गयी है।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।