होम सवधान! जानलेवा है यह मौत का डिवाइडर

राज्यउत्तर प्रदेश

सवधान! जानलेवा है यह मौत का डिवाइडर

सवधान! जानलेवा है यह मौत का डिवाइडर

सवधान! जानलेवा है यह मौत का डिवाइडर

लखनऊ : जानकीपुरम विस्तार अंतर्गत जानकीपुरम थाने से होकर जो सड़क भिटौली रेलवे लाइन एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 2 को जाती है,उपरोक्त सड़क पर दोनों डिवाइडर के बीच में जहां पर अक्सर एक्सीडेंट होता रहता है । प्रशासन द्वारा सड़क पर संकेत, सिग्नल, स्पीड ब्रेकर,प्रकाश का पोल  और डिवाइडर जैसी व्यवस्थाएं की जाती हैंमगर यहाँ सब नदारद  है  और अगर है भी तो तो वह टूटा फूटा  और दुर्घटना को दावत देने वाला। सड़क पर दोनों डिवाइडर के बीच प्रकाश का पोल गायब है जो कि दुर्घटना का कारण बन रहा है ,इसके साथ ही जर्जर हो चुके डिवाइडर आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं। दर्जनों  लोग इससे टकराने से घायल हो चुके है। हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन प्रशासन इन सड़कों और डिवाइडरों  की सुध नहीं ले रहा है।मरम्मत के अभाव में डिवाइडर जर्जर हो चुके हैं। इन पर लगी सरिया भी बाहर निकली  रहती हैं जिसकी चपेट में आकर लोग चोटिल होते रहते हैं। इन दिनों डिवाइडर की स्थिति काफी दयनीय हो गई है।दिन में तो बाइक सवार बच बचाकर आवागमन कर लेते हैं, लेकिन रात के समय दुर्घटना होना तय है। विडंबना यह है कि कई जगह डिवाइडर के मध्य लगी लाइटें और सड़क किनारे लगी लाइटें भी खराब पड़ी हुई है और खाई कही है ही नहीं , अंधेरा होने के कारण अक्सर लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं।लखनऊ जन विकास महासभा के पत्राचार करने के पश्चात मामला  संज्ञान में आने पर  लखनऊ विकास प्राधिकरण ने  तुरंत ही मौके पर अधिशासी अभियंता जोन 5 के द्वारा अपने अधीनस्थ अवर अभियंता श्री रवि प्रकाश जी को मौके पर  भेज कर उपरोक्त स्थल का मुआयना करवाया।  उपरोक्त स्थल पर निरीक्षण के समय लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष  एस के बाजपेई जी एवं कोषाध्यक्ष  राजीव कुमार गुप्ता जी मौके पर मौजूद रहकर यथा  स्थिति से अवगत कराया और इसको तुरंत ठीक करवाने की मांग की। 

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top