बहराइच। शनिवार दिनांक-29/06/2019 को पुलिस अधीक्षक डा०गोरव ग्रोवर बहराइच के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हुजूरपुर के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्यामदेव चौकी प्रभारी भग्गड़वा थाना हुजूरपुर बहराइच मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर आदिलपुर के गाँव के पास टेढ़ी नदी पुल के नीचे अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाते हुए 2 शातिर अपराधियों को रात्रि 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 3 अदद अवैध निर्मित तमन्चा 12 बोर ,दो अदद निर्मित तलवार ,दो अदद निर्मित चाकू,एक अदद निर्मित फरसा ,सात अदद तमन्चा की नाल,खोखा कारतूस,लोहे की भट्ठी व असलहा बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया गया । जिनके विरूद्ध थाना हुजूरपुर में मु0अ0सं0-185/19 धारा 3/4/5/25 A.Act का पंजीकृत कर 14 दिवस रिमाण्ड पर रवाना माननीय न्यायलय किया गया।
पकड़े गये अभि01. रज्जव 2. अली अहमद पुत्रगण बेचन निवासीगण चेहलवा चौराहा सा0 नरायनपुर कला थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा के निवासी है । रज्जव पूर्व मेंवर्ष 2017 में थाना कौड़िया जनपद –गोण्डा में अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाते गिरफ्तार होकर जेल गया था तथा अली अहमद भी पूर्व में थाना कटरा बाजार से फौजदारी के मुकदमे में जेल जा चुका है । अभि0गण अवैध असलहे को बनाकर अच्छे खासे दामों में बेचकर पैसा कमाते है।
पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा पुलिस टीम को उत्साह वर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया।
गिरफ्तारी टीमः-
1.उ0नि श्यामदेव चौकी प्रभारी भग्गड़वा
2 .हे0का0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह
3. का0 प्रभात
4. का0 शिवप्रसाद प्रजापति।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।