नई दिल्ली. 15 अप्रैल तक तो रिलायंस जियो की सेवाएं मुफ्त में आपको मिलेंगी लेकिन अगर उसके बाद भी आपने कंपनी के किसी प्लान से अपने नंबर को रिचार्ज नहीं किया तो फिर 16 अप्रैल 2017 से आपकी सेवाएं बंद की जा सकती हैं। यह जानकारी खुद रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट के सवाल-जवाब सेक्शन में डाला है।
अगर आपने अपने नंबर पर कोई पैक एक्टिवेट कराया और फिर उसकी वैधता खत्म होने के बाद भी आपने नंबर को रिचार्ज नहीं किया तो आपको 90 दिनों का समय मिलेगा। 90 दिनों तक आपके फोन पर मैसेज और कॉल आएंगी लेकिन उसके बाद आपका नंबर बंद किया जा सकता है।
क्या अभी भी प्राइम मेम्बरशिप ली जा सकती है -
रिलायंस जियो के जियो प्राइम में सदस्यता लेने के लिए यूं तो सिर्फ 31 मार्च 2017 तक का समय था लेकिन आप अभी भी 15 अप्रैल 2017 तक जियो प्राइम की सदस्यता ले सकते हैं। इसके लिए शर्त सिर्फ इतनी है कि जियो प्राइम के साथ-साथ आपको कंपनी का एक प्लान भी लेना होगा। वहीं 15 अप्रैल के बाद जियो प्राइम की सदस्यता नहीं ली जा सकेगी।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।