
करंट लगने से 2 लोगों की मौत, थाना कोतवाली देहात बहराइच का मामला
Photoबहराइच। दिनांक 10/10/2019 की शाम लगभग 3:00 बजे श्रीमती रिंकी पत्नी जुगल किशोर निवासी नवागढ़ी रायपुर राजा अपने मकान का चैनल गेट खोलना चाहा तो चैनल में विद्युत करंट आ गया था जिससे वह उससे चिपक गई यह देख उनके पति जुगल किशोर उन्हें छुड़ाने का प्रयास किए तो वह भी चपेट में आ गए दोनों की मौके पर मौत हो गई,उसी समय मृतक की भांजी कुमारी सेजल ने छुड़ाने का प्रयास किया उसे भी झटका लगा जो कुछ चोटिल हो गई इसका इलाज कराया गया वह स्वस्थ हैं मृतक अपने घर पर परचून की दुकान चलाता था जुगल किशोर की उम्र 34 वर्ष है तथा श्रीमती रिंकी की उम्र 32 वर्ष थीं।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।