होम ब्लू-व्हेल जैसा आया एक और नया गेम, खतरे में है मासूम बच्चों की जान

मुद्दा

ब्लू-व्हेल जैसा आया एक और नया गेम, खतरे में है मासूम बच्चों की जान

बच्चों की जान लेने वाले ब्लू व्हेल गेम की तरह ही एक और गेम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसका नाम मोमो चैंलेज बताया जा रहा है. जिसको ब्लू व्हेल की तरह ही बताया जा रहा है. MOMO मोमो चैलेंज बच्चों को अपना शिकार बना रहा है.

ब्लू-व्हेल जैसा आया एक और नया गेम, खतरे में है मासूम बच्चों की जान

बच्चों की जान लेने वाले 'ब्लू व्हेल' गेम की तरह ही एक और गेम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसका नाम मोमो चैंलेज बताया जा रहा है. जिसको ब्लू व्हेल की तरह ही बताया जा रहा है.MOMO 'मोमो' चैलेंज बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. इस गेम के चलते कथित रूप से अर्जेंटीना में 12 साल की एक बच्ची ने आत्महत्या कर ली है. इस गेम में गुड़िया की फोटो इस्तेमाल की गई है. इस गेम को बच्चों के लिए बहुत खतरनाक बताया जा रहा है I

मीडिया खबरों के मुताबिक, अर्जेंटीना की बच्ची ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर कई सारे चैलेंज पूरा करते हुए वीडियो पोस्ट किए थे. माना जा रहा है कि बच्ची ने 'मोमो' चैलेंज को पूरा करने के लिए आत्महत्या जैसा कदम उठाया था I

वहीं, द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मोमो चैलेंज एक सोशल मीडिया अकाउंट है, जो व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब पर मौजूद है. इस गेम में एक गुड़िया की फोटो को इस्तेमाल किया गया है. इस गुड़िया को Midori Hayashi ने बनाया है. ये चैलेंज बच्चों को अनजान नंबर को कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में जोड़ने के लिए कहता है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस चैलेंज को पूरा करने के लिए बच्चे आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं I

आपको बता दें कि पिछले साल 'ब्लू व्हेल' नाम का गेम भी खूब वायरल हुआ था. इस गेम ने बच्चों की जान लेकर दुनियाभर में सनसनी फैला दी थी. भारत में भी इस गेम के चलते कई बच्चों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. ब्लू व्हेल गेम भी बच्चों को एक चैलेंज को पूरा करना होता है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए 50 दिन का समय मिलता है. गेम के दौरान चैलेंज पूरा करने के बाद उसकी सेल्फी पोस्ट करनी होती थी. बाद में इस गेम को बैन कर दिया गया था I

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top