होम PM मोदी चुप रहेंगे तो हो जाएंगे बीमार : आंनद शर्मा

PM मोदी चुप रहेंगे तो हो जाएंगे बीमार : आंनद शर्मा

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासत जोरों पर है. चुनावों में अभी सात महीने का समय बाकी है. लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनावी माहौल तैयार करने में लग गई हैं.

PM मोदी चुप रहेंगे तो हो जाएंगे बीमार : आंनद शर्मा

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासत जोरों पर है. चुनावों में अभी सात महीने का समय बाकी है. लेकिन राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनावी माहौल तैयार करने में लग गई हैं. ऐसे में चुनावों को लेकर ये वाद विवाद और भी ज्यादा तीखा होता जा रहा है.ऐसे में कांग्रेस ने पीएम मोदी के भाषणों को लेकर उन पर तंज किया है. उन्होंने कहा है, "बोलना उनके DNA में है, नहीं बोलेंगे तो उनकी तबियत खराब हो जाएगी I

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जनता को धोखा दिया है. लखनऊ में पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस की तरफ से जवाब देते हुए आनंद पीएम पर कई आरोप लगाए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आंनद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी मौक़ा देख कर बात करते हैं I

अगर मौका हो तो वो अपनी बात से भी पलट जाते हैं. शर्मा ने कहा ऐसा होने की वजह ये हैं कि पीएम बहुत ज्यादा बोलते हैं. साथ ही तंज कसते हुए आनद शर्मा ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी के ज्यादा बोलने से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि ज्यादा बोलना पीएम मोदी के DNA में है I

शर्मा ने कहा, उनके बोलने पर किसी को आपत्ति नहीं है, वो क्या कहते हैं उस पर आपत्ति है. बोलना उनका स्वभाव है, उनके DNA का एक हिस्सा है. हम प्रधानमंत्री जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. अगर वो ना बोलें तो शायद उनका स्वास्थ्य खराब हो जाएगा I

आनंद शर्मा ने पीएम के भाषणों में अपनी गरीबी की बात बार बार दोहराने पर ऐतराज जताया है. शर्मा का कहना है कि पीएम तो विदेश जाकर भी अपनी गरीबी की बात करते हैं. उन्होंने पीएम की गरीबी की बात को लेकर कहा, प्रधानमंत्री ये गरीबी का नाटक बंद करें. गरीबों का मजाक उड़ाना बंद करें, गरीबों की भावनाओं से खिलवाड़ करना बंद कर दें. अब 4 साल के बाद वही रोना नहीं चलेगा, 4 साल के बाद हिसाब देना होगा. गरीबों को बताना पड़ेगा कि मैंने आपके लिए क्या किया I

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top