होम रिलायंस जियो का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये फेंक ख़बरों से सावधान

तकनीकी

रिलायंस जियो का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये फेंक ख़बरों से सावधान

सावधान! अगर करते हैं रिलायंस जियो का इस्तेमाल

रिलायंस जियो का इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइये फेंक ख़बरों से सावधान

क्या आप रिलायंस जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां तो आपको सावधान होने की जरुर है। दरअसल इन दिनों रिलायंस जियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक संदेश खूब वायरल हो रहा है। आपको इस संदेश से बचने की जरुरत है। इस मैसेज में आपको जियो की तरफ से डेली डाउनलोड लिमिट बढ़ाने को लेकर संदेश दिया जा रहा है। अगर आप इसकी लालच में फंस गए तो आपकी सुरक्षा में सेंध लग सकता है। आइए जानें क्या हैं ये वायरल मैसेज और इससे कैसे बचें....

रिलायंस जियो यूजर्स सावधान
इन दिनों वाट्सएप और फेसबुक पर रिलायंस जियो के डेली डाउनलोड को लेकर एक संदेश खूब वायरल हो रहा है। इस संदेश में डेली डाउनलोड लिमिट को बढ़ाने की बात कही जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि ये एक फेक मैसेज है। ये आपकी साइबर सुरक्षा में सेंध लगा सकता है।

ऐसे संदेश से रहें सावधान
इस संदेश में जियो यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस लिंक को क्लिक करने से आपकी डेली डाउनलोड लिमिट 1 जीबी से बढ़कर 10 जीबी हो जाएगी।

फोन और ईमेल नंबर भूल से भी न दें
वायरल हो रहे संदेश में लोगों से उनका फोन नबंर और ईमेल नंबर मांगा जा रहा है। फॉर्म में लोगों को उनका फोन नंबर ईमेल अड्रेस और कुछ अन्य जानकारियां भरने को कहा गया है। उस फॉर्म को 10 लोगों को भेजने को कहा जाता है। इस फॉर्म के आखिरी में Go4G is not affiliated with Reliance or Jio in any way यानी Go4G का रिलायंस या Jio से कोई नाता नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि इस फर्जी संदेश में आप बिल्कुल न पड़े।

लिंक पर भूल से भी न करें क्लिक
आपको बता दें कि भूल से भी आप इस लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि ये साइबर क्राइम के जरिए आपकी डाटा खतरे में पड़ सकता है। आपकी जानकारी हैक की जा सकती है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने 31 मार्च 2017 तक के लिए लोगों को डाटा फ्री दी है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

-Advertisement-

Facebook

To Top