होम मनमोहन सिंह ने PM मोदी को लिखा खत, कहा नेहरूजी की यादों को मत मिटाइए

देश

मनमोहन सिंह ने PM मोदी को लिखा खत, कहा नेहरूजी की यादों को मत मिटाइए

र्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू मेमोरियल से किसी तरह की छेड़छाड़ न करने का आग्रह किया है। डॉ. सिंह ने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सिर्फ कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे।

मनमोहन सिंह ने PM मोदी को लिखा खत, कहा नेहरूजी की यादों को मत मिटाइए

र्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर तीन मूर्ति भवन स्थित नेहरू मेमोरियल से किसी तरह की छेड़छाड़ न करने का आग्रह किया है। डॉ. सिंह ने लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सिर्फ कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे।

पूर्व प्रधानमंत्री ने मौजूदा प्रधानमंत्री को कहा कि आपकी सरकार एजेंडे के साथ नेहरू मेमोरियल म्यूज़ियम और लाइब्रेरी की सरंचना में बदलाव करने में लगी है, इसलिए आपसे उम्मीद की जाती है कि आप ऐसा न करें।

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार तीन मूर्ति भवन के भीतर ही देश के सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ा एक संग्रहालय बनाने की योजना पर काम कर रही है। मनमोहन सिंह ने चिट्ठी में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने छ: साल के कार्यकाल में तीन मूर्ति भवन के साथ छेड़छाड़ नहीं की थी, लेकिन दुर्भाग्य से वर्तमान सरकार एजेंडे के तहत ऐसा कर रही है।

मनमोहन सिंह ने चिट्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का वह भाषण भी साझा किया, जो उन्होंने लोकसभा में जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद दिया था।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top