होम राहुल गांधी का आरोप, अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगियां हुईं बर्बाद

समाचारदेश

राहुल गांधी का आरोप, अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगियां हुईं बर्बाद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक होने के बाद शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि तैयारी के बिना किए गए लॉकडाउन से देश में करोड़ों जिन्दगियां बर्बाद हो गई है।

राहुल गांधी का आरोप, अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगियां हुईं बर्बाद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक होने के बाद शनिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि तैयारी के बिना किए गए लॉकडाउन से देश में करोड़ों जिन्दगियां बर्बाद हो गई है।

अनियोजित लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका-

राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण के एक करोड़ मामले हो गए और करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अनियोजित लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था। लेकिन इससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं।’’

 

 

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ के पार हो गई है। संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या भी हालांकि बढ़कर 95.50 लाख है। पिछले 24 घंटे के दौरान 347 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,45,136 हो गई है।

नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Facebook, Twitter, व Google News पर हमें फॉलो करें और लेटेस्ट वीडियोज के लिए हमारे YouTube चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Most Popular

(Last 14 days)

Facebook

To Top