
स्वयं सेवी संगठन बाढ़ -पीड़ितों की मदद हेतु आया सामने, मुख्यमंत्री राहत कोष में किया दान
Photoरसड़ा, बलिया। बलिया साहित पूरे पूर्वांचल में आये भीषण बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिये रसड़ा बलिया की गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में मंगलवार को रसड़ा तहसील पहुच माननीय उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा 5500 रुपये का आर्थिक मदद कर चेक दिया।
संगठन के संयोजक जावेद अंसारी जाम ने कहा कि संगठन ऐसे ही जनहित में कार्य करती रहेगी, संगठन का मकसद ही गरीब, यतीम, शोषित-पीड़ित, महिला , बुजुर्ग एवं देश हित की सेवा करना है । प्रवीण सिंह व राजन सिंह ने कहा कि जब जब हमारे बीच ऐसी कोई विपत्ति आयेगी संगठन के लोग सदैव समाज एवं राष्ट्र के लिये खड़े रहेंगे । चेयरमैन डॉ. बब्बन राम ने कहा कि समाज , क्षेत्र, और देश के युवाओं को देश हित एवं समाजहित हेतु सोचना होगा तभी एक अच्छे देश का निर्माण हम कर सकेंगे।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर सिंह डब्बू एवं ग्राम प्रधान सुनील मौर्य एवं शिवशंकर रावत ने कहा की समाज एवं देशहित हेतु हमे अपना खून बहाने तक को तैयार रहना चाहिये।
इस अवसर पर धीरू राजभर, ट्रेजरी गुप्ता, आकाश जायसवाल, मनोज मोदनवाल, सामू साहनी, संजीव सिंह, नुरुल होदा, अतुल सोनी सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
नवीनतम न्यूज़ अपडेट्स के लिए Twitter, Facebook पर हमें फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर लें।